छतरपुर।जरा सोचिए अगर आप बाजार में 10 से 15 किलो मौसंबी का फल लेने जाते हैं और दुकानदार आपको केवल एक मौसंबी का फल थमा देता है तो शायद आप हैरान रह जाएंगे. कुछ ऐसी ही हैरानी हुई जब हमने मौसंबी के एक ऐसे पेड़ को देखा, जिस में 10 से लेकर 20 किलो के मौसंबी के फल लगे हुए थे. जो अपने आप में बेहद हैरान करने वाले थे. वैसे तो बुंदेलखंड में कहीं पर भी मौसंबी के फलों की खेती नहीं की जाती है, लेकिन यहां एक युवा किसान ने इसे कर दिखाया है, वो मौसंबी के 10से 15 किलो वाले फल उगा कर.
छतरपुर से लगभग 18 किलोंमीटर दूर रहने वाले एक किसान हैं 32 साल के आलोक तिवारी. आलोक को अलग तरह की खेती किसानी करना पसंद है. इस पौधे को आलोक तिवारी 3 साल पहले एक नर्सरी से लाए थे, लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि यह पौधा अपने आप में इतना अलग होगा. इसमें फलने वाले वाले फल कद्दू के बराबर हैं और उनका वजन भी लगभग कद्दू के जितना ही है. यह फल इतने अलग और अजीब हैं कि इसे देखने के लिए दूर से लोग आते आते हैं.