मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस में भर्ती होने का सपना, कबाड़ से जुगाड़ कर 13 साल के युवराज ने बना दी जिम - Gym built out of junk in Chhatarpur

छतरपुर जिले के नौगांव के छोटे से गांव करार गंज में रहने वाले 13 वर्षीय छात्र युवराज ने लॉकडाउन में कबाड़ के सामान से जिम बना ली.

made GYM out of junk items
कबाड़ से बना ली GYM

By

Published : Jun 12, 2020, 6:44 PM IST

छतरपुर। कहते हैं कार्य करने की इच्छा और उसे पूरा करने का जज्बा हो तो कोई भी इंसान कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है नौगांव के समीप एक गांव के 13 वर्षीय स्कूली छात्र ने, जिसने लॉकडाउन के दौरान स्कूल से फुर्सत होने पर गांव वालों को फिट रहने के लिए जुगाड़ के सामान से जिम बना डाली. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.

कबाड़ से बना ली GYM

छतरपुर जिले के नौगांव के छोटे से गांव करार गंज में रहने वाले 13 वर्षीय छात्र युवराज ने अपने जुनून के चलते जुगाड़ के सामान से जिम बनाई है, इस जिम को बनाने में उसकी हम उम्र बहन सहित दोस्तों ने भी उसकी मदद की है.

युवराज ने ये जिम लॉकडाउन के दौरान खुद को और गांव के सभी बच्चों को फिट रखने के लिए बनाई है, जो अब लोगों को खूब पसंद आ रही है और गांव के बच्चे बड़ी तादाद में इस जिम में जाकर खुद को फिट रख रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन था, स्कूल भी बंद थे, इसलिए फुर्सत के समय में युवराज ने जिम बना डाली, युवराज बड़ा होकर पुलिस में जाना चाहता है इसलिए उसने अपने पिता से जिम की मांग की, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने पर पिता ने जिम का सामान नहीं दिलवाया तो वीडियो देखकर ही घर में पड़े कबाड़ से उसने जिम बनाने की ठान ली.

युवराज ने जिस तरह से जुगाड़ के सामान से जिम बनाई है, उसके हौसले की सब तारीफ कर रहे हैं और इस देशी जिम में आकर खुद को फिट रख रहे हैं, युवराज के इस कार्य को देख उसके दोस्तों ने भी आगे आकर उसकी मदद की, इस जिम में घर का बेकार सामान, कांच की बोतल, पुराने टायर, पत्थर और लकड़ियों का उपयोग किया गया है, कम खर्च में बनी ये देशी जिम ग्रामीणों को फिट रखने में कारगर साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details