मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में दबंगई की हद: मां के सामने 13 साल की बच्ची से रेप की कोशिश - छतरपुर में रेप

छतरपुर में मां के सामने ही एक 13 साल की बच्ची से बलात्कार करने की कोशिश की गई. जब मां ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की. ऐसे में महिला ने अपने पति के साथ थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई है.

rape in bundelkhand
बुंदेलखंड में रेप

By

Published : Feb 23, 2022, 4:34 PM IST

छतरपुर।बकस्वाहा थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. मां के सामने ही एक 13 साल की बच्ची से बलात्कार करने की कोशिश की गई. विरोध करने पर मां के कपड़े फाड़ दिए गए. यही नहीं आरोपी ने पिता के साथ भी मारपीट की. (rape in chhatarpur)

दबंगों ने महिला के फाड़े कपड़े
मामला जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 35 वर्षीय ने अपने पति के साथ एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन दिया है. महिला ने आवेदन में लिखा कि वह अपने घर पर थी. गांव के ही रहने वाले सजातीय रामचंद्र, वीरू, राघव एवं सौरभ अहिरवार नाम के लोग अचानक मेरे घर के अंदर घुस आए और मेरी 13 साल की बेटी से गलत काम करने की कोशिश करने लगे. जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मारपीट भी की. आरोपियों ने मेरे अंतर्वस्त्र तक फाड़ दिए. (dabang in chhatarpur)

कॉलेज स्टूडेंट का रेप कर बना था रहा था शादी का दबाव, WhatsApp चैट से मिली जानकारी से उड़े पुलिस के होश

महिला ने बताया कि इसी बीच मेरे पति आ गए और आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह स्थानीय पुलिस थाना पहुंची, लेकिन किसी ने भी मामले में न तो संज्ञान लिया और न ही कोई कार्रवाई की. एएसपी विक्रम सिंह परिहार का कहना है कि महिला एवं उसके पति के द्वारा आवेदन दिया गया है. इससे संबंधित थाना प्रभारी से बात की गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details