छतरपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे गरीब पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत 13 लाभार्थियों को 28 लाख रुपयों के प्रमाणपत्रों का वितरण, जनपद पंचायत बिजावर के सभागार में आयोजित समारोह के माध्यम से किया गया.
संबल योजना से लाभान्वित हुए 13 आश्रित परिवार, मिले 28 लाख रुपए - Chhatarpur news
छतरपुर जिले के बिजावर में गरीब पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 13 लाभार्थियों को 28 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया है.
![संबल योजना से लाभान्वित हुए 13 आश्रित परिवार, मिले 28 लाख रुपए Beneficiaries got benefit of Sambal scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:08:04:1600871884-mp-chr-01-sambal-yojna-mpc10030-23092020164959-2309f-1600859999-547.jpg)
हितग्राहिओं को मिला संबल योजना का लाभ
एसडीएम डीपी द्विवेदी द्वारा लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. यह राशि उन लाभार्थियों को प्रदान की गई है जो किसी दुर्घटना तथा असमय मौत मुंह में समा गए थे. यह राशि उन्हीं गरीब असहाय परिवाराें को संबल योजना माध्यम से उनके आश्रितों को प्रदान की गई है. इस कार्यक्रम में जनपद सीईओ सहित मनरेगा एई एसके त्रिपाठी उपस्थित रहे.