मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुरः महराजपुर में निकली 121 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल - विधायक नीरज दीक्षित

छतरपुर जिले के महाराजपुर नगरी में 121 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे.

चुनर यात्रा का आयोजन

By

Published : Oct 4, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:56 AM IST

छतरपुर। नवरात्रि के अवसर पर जिले के महाराजपुर नगरी में चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. शहर के मध्य पहाड़ी पर विराजमान मां सवारी को 121 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई .चुनरी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित के साथ-साथ हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.

चुनरी यात्रा का आयोजन


गौरतलब है कि बुंदेलखंड में चुनरी यात्रा का महत्व बहुत अधिक होता है . जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. 4 वर्षो से लगातार चली आ रही शहर की चुनरी यात्रा की शुरुआत गल्लामंडी से होते हुए शहर के मुख्य मर्गों से गुजरती हुई मां सवारी के मंदिर में पहुंची. इस यात्रा में शामिल भक्त संगीत की धुन पर माता की भक्ति में थिरकते नजर आए. चुनरी यात्रा की अगुवाई में मां दुर्गा की झांकी सजाई गई.जिसमें बच्चे मां दुर्गा के रूप में सबको आकर्षित कर रहे थे.


चुनरी यात्रा की समिति के आयोजक राजू चौरसिया ने बताया कि इस चुनरी यात्रा का आयोजन लगातार चौथी बार किया गया है. नगर की सुख शांति समृद्धि के लिए इस धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होकर पुण्य लाभ कमाते हैं.

Last Updated : Oct 4, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details