छिंदवाड़ा। जिले में 120 जगह गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें साइलो और गोदाम के 40 केंद्र हैं. इसके अलावा अन्य जगह खुले में समिति प्रबंधन स्तर पर खरीदी हो रही है. ग्राम पंचायत गोरेघाट जो जनपद पंचायत मोहखेड के अंतर्गत आता है. यहां पर लगभग 7 गांव के किसानों द्वारा गेहूं खरीदी केंद्र बनाया गया है. गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं को तोलने और गेहूं उतारने और भरने वाले मजदूर न सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाए हैं.
120 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए, लेकिन व्यवस्था कहीं भी ठीक नहीं - MP latest news
छिंदवाड़ा में 120 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से साइलो और गोदाम के 40 केंद्र शामिल हैं. लेकिन इन केंद्रों में लगातार अव्यवस्थाएं देखी जा रहीं हैं.
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से नुकसान, फसलें चौपट, गेहूं भी भीगा
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया
छिंदवाड़ा जिले में 120 जगह गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से साइलो और गोदाम स्तर के 40 केंद्र है। और अन्य जगह खुले में समिति स्तर पर खरीदी हो रही है। वही कोविड-19 संक्रमण को लेकर उन्होंने बताया कि समिति प्रबंधक और अन्य जगह बता दिया गया है कि गेहूं खरीदी केंद्र पर सैनिटाइजर का उपयोग करें ,मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं के निर्देश दिए गए हैं बताया।