छतरपुर। बिजावर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से 11 साल के बच्चे की जान चली गई. घटना बिजावर थाना क्षेत्र की है, जहां किशनगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार अपने पिता के साथ जा रहे कृष्णा कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई.
बिजावर में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत - chhatarpur
छतरपुर के बिजावर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 11 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई वहीं उसके पिता घाायल हो गए.
![बिजावर में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत छतरपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7555572-189-7555572-1591778705233.jpg)
chhatarpur
वहीं बच्चे के पिता रामकृपाल घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 10, 2020, 3:06 PM IST