छतरपुर। खजुराहो में रहने वाला एक परिवार पालतू तोते के खो जाने से परेशान है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिछले एक माह में परिवार से जितना संभव हो सका तोते की खोज की इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं है. हर जगह तोते की तलाश करने के बाद थक हारकर परिवार ने तोते के बारे में बताने वाले शख्स को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
लापता तोते का पता बताने वाले को मिलेंगे 10 हजार तोते से इस परिवार को इतना लगाव है कि उसे खोजने के लिए परिवार वनविभाग और पुलिस विभाग के चक्कर काट चुका है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि एक माह पहले उनका तोता उड़ गया था, तब से लौटकर नहीं आया. इससे पहले भी की बार वह उड़कर बाहर जाता था और घर लौट आता था, लेकिन इस बार वैसा नहीं हुआ.
परिवार के मुखिया सुजीत कुमार ने वन विभाग में जाकर एक आवेदन देते हुए वन विभाग से उनके खोए हुए तोते को ढूंढने में मदद भी मांगी थी, जिसके लिए सुजीत कुमार ने बाकायदा वन विभाग में लिखित में एक आवेदन दिया और उसकी फोटो भी दिखाई, लेकिन वन विभाग उल्टा उन्हें नियम कानून बताते हुए परेशान करने लगा.
पत्नी का रो रोकर बुरा हाल
तोता खो जाने से सुजीत कुमार की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. सुजीत कुमार की पत्नी का कहना है कि डेढ़ साल पहले उस तोते को वो बनारस से लाए थे, तब से उसे उन्होंने अपने बेटे की तरह पाला है. भले ही लोग इस बात को ना समझ पा रहे हों, लेकिन वह तोता उनके लिए किसी परिवार के सदस्य से कम नहीं.