मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आठ सीटों पर 138 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे 1 करोड़ 44 लाख मतदाता, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने 12 मई को प्रदेश की आठ सीटों पर होने वाले मतदान की जानकारी दी. उन्होंने बताया की इन आठ सीटों पर एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव

By

Published : May 11, 2019, 7:15 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 12 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा. जिनमें एक करोड़ 44 लाख मतदाता 138 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने बताया कि इन आठ सीटों पर 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र है. उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने दी मतदान से संबंधित जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान प्रदेश की पुलिस के अलावा 85 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां भी तैनात की जा रही हैं. जबकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से सतत निगरानी और वेबकास्टिंग की जाएगी. व्हीएल कांताराव ने बताया कि इस बार के चरण में 80 हजार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. जबकि 33 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

व्हीएल कांताराव ने बताया कि आठ सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर 23 हजार कंट्रोल यूनिट, 11 हजार वाहन उपयोग में लाए जाएंगे. जबकि 2 हजार मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी और राजस्थान से सटी सीमाओं के 101 नाके सील कर दिए गए हैं. वहीं चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी के चलते सभी मतदान केंद्रों पर टेंट, पीने का पानी के साथ-साथ सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं, ताकि किसी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जबकि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान करने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details