भोपाल।मध्यप्रदेश बजट को पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कवि सम्मेलन और मुशायरे का इजहार बताया है. सारंग ने कहा कि कमलनाथ सरकार पहला ही बजट काफी निराशाजनक है. इस बजट से मध्यप्रदेश एक बार फिर से बीमारू राज्य की श्रेणी में आ जाएगा.
कमलनाथ सरकार के बजट से मध्यप्रदेश फिर से बीमारू राज्य की श्रेणी में आ जाएंगाः विश्वास सारंग - बजट
कमलनाथ सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ने एक निराशाजनक बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से मध्यप्रदेश एक बार फिर से बीमारू राज्य की श्रेणी में आ जाएगा.
विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार की किसान कर्ज माफी की जो फ्लैगशिप योजना थी, उसका कोई दृष्टिकोण इस बजट में नहीं है. युवाओं के लिए कोई विचार नहीं है, जन उपयोगी और कल्याणकारी योजना को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है. ना विकास का ना कल्याण का कोई एजेंडा है. यह बजट तो केवल झूठ का एक पुलिंदा है.
एक तरफ यह सरकार कहती है कि हमने कोई कर नहीं लगाया है और 3 दिन पहले पेट्रोल-डीजल पर जो टैक्स लगाया है. यह मध्यप्रदेश की जनता को पीछे से लूटने का काम किया है. आज का कांग्रेस सरकार का बजट घोर निराशाजनक है इससे मध्यप्रदेश फिर से बीमारू राज्य की श्रेणी में आ जाएगा.