भोपाल। हर महीने की पहली तारीख को होने वाला वंदे मातरम गायन शुक्रवार को वल्लभ भवन पार्क में आयोजित किया गया. वंदे मातरम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के अलावा कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे. इसके पहले शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन पार्क तक पुलिस बैंड की धुन पर रैली भी निकाली गई.
भोपाल: रैली के बाद हुआ वंदे मातरम, मुख्यमंत्री सहित कई नेता हुए शामिल, बीजेपी के नेता रहे नदारद - भोपाल
भोपाल में रैली के बाद वल्लभ भवन पार्क हुआ वंदे मातरम, मुख्यमंत्री सहित कई नेता हुए शामिल, बीजेपी के नेता रहे नदारद
दरअसल, कमलनाथ सरकार ने 1 जनवरी से वंदे मातरम गायन नए स्वरूप में शुरू किया है. इसके तहत अब हर महीने की 1 तारीख को वल्लभ भवन पार्क में वंदे मातरम किया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को पहले शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन पार्क पुलिस बैंड की धुनों पर एक रैली निकाली गई. इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के अलावा मुख्य सचिव और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और सरकारी कर्मचारी मौजूद थे. हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार कर्मचारियों की संख्या कम दिखाई दी.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद वंदे मातरम गान पर रोक लगा दी थी. तर्क यह दिया जा रहा था कि इसमें कर्मचारियों की रुचि नहीं है हालांकि बीजेपी द्वारा मामले को तूल दिए जाने के बाद सरकार ने वंदे मातरम को नए स्वरूप में शुरू किया.