मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नक्सली क्षेत्रों में पदस्थ उप निरीक्षकों के तबादले, जारी किए गए आदेश - नक्सलवाद क्षेत्र बालाघाट

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के कई जिलों में पदस्थ उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. इन पुलिस अधिकारियों के दो साल की अवधि पूरी होने पर मुख्यालय ने ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं.

पुलिस मुख्यालय

By

Published : Jun 23, 2019, 12:06 AM IST

भोपाल। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट और मंडला समेत प्रदेश के कई जिलों में पदस्थ उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं. इन पुलिस अधिकारियों के दो साल की अवधि पूरी होने पर मुख्यालय ने ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं. इन पुलिसकर्मियों के तबादलों के साथ ही रिक्त स्थानों पर जिला पुलिस बल के जवानों का तबादला किया गया है.

कई उप निरीक्षकों के तबादले

पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर जयप्रकाशनारायण शर्मा को जिला पुलिस बल सागर से जिला पुलिस बल बालाघाट पदस्थ किया है. गिरीश त्रिपाठी को रक्षित केन्द्र जिला पुलिस बल बलाघाट से जिला पुलिस बल भोपाल पदस्थ किया है.

इसके अलावा कमलेश साहू को रक्षित केन्द्र पन्ना से जिला पुलिस बल बालाघाट पदस्थ किया गया है. वहीं अजय जाट को रक्षित केन्द्र शिवपुरी से जिला पुलिस बल बालाघाट पदस्थ किया गया है. इसी तरह करीब 150 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details