भोपाल।बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं. इससे पहले वे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. गहलोत को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. वर्तमान में वे शाजापुर से राज्यसभा सांसद हैं.
थावरचंद गहलोत दूसरी बार बने मोदी सरकार में मंत्री, इस बार भी मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी के बड़े नेता थावरचंद गहलोत को एक बार मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. गहलोत दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं. उन्हें पीएम मोदी के करीबियों में गिना जाता है. इससे पहले गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. जबकि इस बार भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं.
राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान थावरचंद गहलोत भी प्रमुख दावेदारों में थे. उज्जैन जिले के नागदा में जन्में गहलोत मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़े नेता के तोर पर अपनी पहचान रखते हैं. उनकी संगठन क्षमता का लोहा दिल्ली दरबार में भी माना जाता है. पिछली सरकार में भी उनकी गिनती मोदी के ताकतवर मंत्रियों में होती थी. बात अगर उनके सियासी सफर की जाए तो गहलोत ने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत कर दी थी.
- 2014 की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थे.
- थावरचंद गहलोत दो बार से राज्यसभा के सांसद हैं
- चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं
- मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे
- मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे
- संसद की कई समितियों के सदस्य रहे
- आपातकाल के दौरान जेल गए
- मध्य प्रदेश में मजदूर नेता के तोर भी अपनी पहचान रखते हैं
गहलोत मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिलहाल वे बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड के प्रभारी भी हैं. खास बात यह है कि 71 साल की उम्र में भी उनमें गजब की फुर्ती हैं. थावरचंद गहलोत को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल हैं.