मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत, चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग - बीजेपी

तहसीन पूनावाला ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत चुनाव आयोग से की है. उन्होंने चुनाव आयोग से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है.

बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Apr 18, 2019, 8:54 PM IST

दिल्ली/भोपाल।भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी के खिलाफ तहसीन पूनावाला वाला ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की अनुमति नहीं देने की अपील की है.

तहसीन पूनावाला ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को आंतकवाद के मामले में जुड़े आरोपी को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से प्रत्याशित घोषित किया है. भोपाल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ही प्रज्ञा ठाकुर ने साफ कर दिया है कि उनका चुनावी एजेंडा सिर्फ हिंदुत्व ही रहने वाला है. प्रज्ञा ठाकुर का नाम घोषित होने के बाद भोपाल लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीट में भी शामिल हो गई है. क्योंकि उनका मुकाबला कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details