मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ची हवन कर रहे महामंडलेश्वर का दावा, दिग्विजय को नहीं मिली विजय तो ले लूंगा जल समाधि - मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के सियासी संत कंप्यूटर बाबा सहित सैकड़ों साधु आग के बीच धुनी रमाये बैठे हैं और दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हठ योग कर रहे हैं, जबकि महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद मिर्ची हवन शुरू करने के साथ ही दिग्विजय सिंह के हारने पर जल समाधि लेने का दावा कर रहे हैं.

मिर्ची हवन करते महामंडलेश्वर

By

Published : May 7, 2019, 7:35 PM IST

Updated : May 7, 2019, 9:22 PM IST

भोपाल। देश की हाई प्रोफाइल संसदीय सीट का चुनावी दंगल अब साधु बनाम साध्वी हो चला है. जहां दिग्विजय सिंह को विजय दिलाने के लिए आग के बीच धुनी रमाये बैठे सैकड़ों साधुओं के बाद अब महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ने भी मिर्ची हवन शुरू कर दिया है. यहां बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस के दिग्विजय सिंह मैदान में हैं.

स्वामी वैराग्यानंद ने दावा किया है कि भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की ही जीत होगी. उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए ही वैराग्यानंद ने भोपाल में मिर्ची हवन शुरू किया है. ये हवन पांच क्विंटल मिर्ची से किया जा रहा है, जो 25 मई तक चलेगा. उन्होंने ये भी दावा किया है कि यदि दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे.

मिर्ची हवन करते महामंडलेश्वर

राजनीति के चाणक्य ने एक झटके में ही बीजेपी के हिंदुत्व समर्थक बनाम हिंदुत्व विरोधी रण का रुख उसकी तरफ ही मोड़ दिया है क्योंकि दिग्विजय सिंह का समर्थन कर रहे सैकड़ों साधु प्रज्ञा को साध्वी तक मानने को तैयार नहीं हैं और जिस तरह से बीजेपी की खिलाफत और दिग्विजय का समर्थन कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि आखिरी वक्त में भोपाल की सियासी फिजा का रुख कहीं बदल न जाये.

Last Updated : May 7, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details