भोपाल। आईएनएस विराट पर जारी सियासत पर पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी के कार्यकाल में पीएमओ से संबंद्ध राज्यमंत्री रहे सुरेश पचौरी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के जिस कार्यक्रम के बारे में कहा जा रहा है, वो द्वीप प्राधिकरण की बैठक एक शासकीय कार्यक्रम था.
सुरेश पचौरी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के बारे में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर्यादित और असत्य बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व नौ सेना प्रमुख का बयान सामने आ चुका है कि 'तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी जो आईएनएस विराट में थे, उसका उपयोग एक शासकीय कार्यक्रम में हुआ.'
INS VIRAAT पर सियासत जारी पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पचोरी ने कहा कि आज जो चुनाव में मुद्दे होना चाहिए, उन मुद्दों पर बात न करके, अपनी असफलता छिपाने के लिए, अपनी खीज निकालने के लिए, अनावश्यक और अनर्गल टिप्पणी की जाए और असत्य का सहारा लिया जाए, ये लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत है.भारतीय संस्कृति के विपरीत है.
कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री से दिवंगत प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बात कही जाए, ये उस लोकलज्जा के खातिर अनुचित है. पचौरी ने बताया कि आईएनएस की लांचिग मिसेज पचौरी ने की. ये दस्तावेजी सबूत हैं. जिस तारीख को थी, आईएनएस तंरिगनी को हैप्पी बर्थडे विश मिसेज पचौरी की तरफ से भेजी जाती है. आईएनएस विराट का शासकीय कार्यक्रम था, उसमें राजीव गांधी प्राइम मिनिस्टर की हैसियत से और उनकी पत्नी सोनिया गांधी शामिल हुई थी, उसके अलावा कोई नहीं था.
ये था मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि 'गांधी परिवार ने भारत के एक प्रीमियर वॉरशिप का इस्तेमाल छुट्टियां मनाने के लिए किया था.' मोदी ने कहा था कि क्या आपने कभी सुना है कि कोई छुट्टियां बिताने के लिए INS विराट का इस्तेमाल करता है? ऐसा तब हुआ था, जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे.