भोपाल।कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक से पहले ही मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मिया तेज हो गई है. बैठक से पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. बैठक से पहले ही सिंधिया समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने की मांग की है.
कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक से पहले ही उठी ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग - हिन्दी न्यूज
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश में मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक पहली बार हो रही है. लेकिन बैठक से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है.
कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का पॉलिटेक्निक चौराहे पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. एक तरह से शक्ति प्रदर्शन करते हुए सिंधिया के समर्थकों ने उन्हें कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाई है. कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कृष्णा घाडगे का कहना है कि राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है और उन्हें एक बड़ी जवाबदारी दिए जाने की मांग भी उठाई गई है.
कृष्णा घाडगे ने कहा कि हम राहुल गांधी से एक बार फिर मांग कर रहे हैं, कि प्रदेश कांग्रेस में बदलाव करते हुए अब सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप देनी चाहिए. क्योंकि उनका युवाओं के साथ अच्छा खासा जुड़ाव है और उनके समर्थकों में लाखों युवा आज प्रदेश में जुड़े हुए हैं. सिंधिया की अगुवाई में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सफलता हासिल की थी. तब भी हमने उन्हें सीएम बनाए जाने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस ने कमलनाथ को सीएम बनाया जिसे सभी ने स्वीकार किया था. लेकिन अब समय आ गया है कि सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए.