भोपाल। प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी आज मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने तीनों शूटिंग रैंज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने घुड़सवारी अकादमी का निरीक्षण भी किया और घुड़सवारों का प्रदर्शन देखा और साथ ही खेलगांव सतगढ़ी जाकर विभाग को आवंटित भूमि का अवलोकन किया.
खेल मंत्री ने राज्य शूटिंग अकादमी का किया निरीक्षण, वार्म ब्लड नस्ल के घोड़ों की ली जानकारी - एमपी न्यूज
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने घुड़सवारी अकादमी के निरीक्षण के दौरान वार्म ब्लड नस्ल के घोड़ों की जानकारी भी ली.
photo
इसी के मद्देनजर खेल विभाग ने चार वार्म ब्लड नस्ल के घोड़े खरीदे हैं. जिन पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है.पटवारी ने पोलो ग्राउण्ड और घुड़सवारी इंडोर स्टेडियम का भी अवलोकन किया. यह इंडोर स्टेडियम देश का एकमात्र इंडोर स्टेडियम है. जहां खिलाड़ियों को घुड़सवारी का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान मंत्री पटवारी खिलाड़ियों से भी रूबरू हुए और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी.