मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय के चुनाव लड़ने पर शिवराज का तंज, कहा- बंटाधार हुआ रिटर्न, सभी सीटें जीतेगी BJP - rahulgandhi,

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने कहा कि वो किसी व्यक्ति को इतना महत्व नहीं देते. भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये निर्णय पार्टी पर छोड़ दिया है, पार्टी जहां से तय करेंगी वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

शिवराज सिह, दिग्विजय सिंह

By

Published : Mar 24, 2019, 12:54 PM IST

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम फाइनल होने पर शिवराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'बंटाधार रिटर्न हुआ है. इससे बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. भोपाल सीट से बीजेपी मजबूत कैंडिडेट मैदान में उतारेगी और गंभीरता से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा भी किया है.

शिवराज सिह, दिग्विजय सिंह

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने कहा कि वो किसी व्यक्ति को इतना महत्व नहीं देते. भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये निर्णय पार्टी पर छोड़ दिया है, पार्टी जहां से तय करेंगी वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

शिवराज सिह, दिग्विजय सिंह

पीएम मोदी को चोर बताने पर शिवराज सिंह ने कहा राहुल गांधी से बड़ा दुनिया में कोई झूठा इंसान नहीं है. जैसे वह हैं वैसे वह दूसरों को कहने का प्रयास करते हैं. मोदी का पराक्रम और पारदर्शिता अपने आप में एक उदाहरण है. राहुल पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि अगर सूरज पर थूकोगे तो अपने आप पर ही आएगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान राशि की लिस्ट केंद्र को नहीं भेजने पर शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों को ठग रही है. कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के खाते में पैसा नहीं आने दिया जा रहा है. कांग्रेस को डर है कि खाते में पैसा आया तो पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मोदी से दुश्मनी है तो उनसे बदला लो. किसानों से बदला क्यों लिया जा रहा है. यह मानसिकता ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details