मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झूठ के शहंशाह बन गये राहुल गांधी, राफेल के सिवाय कुछ नहीं दिखताः शिवराज सिंह - राहुल गांधी,भोपाल,

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया झूठ का शहंशाह, कहा राहुल गांधी को राफेलिया हो गया है. उन्हें राफेल के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है.

शिवराज सिंह, पूर्व सीएम

By

Published : Feb 10, 2019, 9:34 AM IST

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं तो बयानबाजी का दौर भी जारी है. खुले मंचों के साथ सोशल मीडिया के जरिये भी नेता निशाना साध रहे हैं. ऐसे में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठ का शहंशाह बताया है.

गुजरात के वड़ोदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को झूठ का शहंशाह बताया. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को राफेलिया हो गया है. उन्हें राफेल के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है. वे जो आरोप लगा रहे हैं वो अस्वीकार्य है.

शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और झूठ को बार-बार दोहरा रहे हैं. साथ ही कहा कि राहुल के गांधी के राफेलिया का जनता इलाज करेगी और 2019 में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details