नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले पराजय के लिए पहले से बहाना खोज रहे हैं. लोकसभा चुनाव में हार के बाद क्या जवाब देना है, उसकी कांग्रेस पहले से तैयारी कर रही है. इसलिए कांग्रेस नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.
Exclusive: शिवराज ने कहा- शहीदों पर 'नीच राजनीति' न करे कांग्रेस, मैदान पर करे सामना न बनाए बहाना - new dehli
मध्यप्रदेश के सीएम ने कांग्रेस नेताओं को दिखाया आइना, कहा नीच राजनीति न करें नेता और राजनीतिक दल.
![Exclusive: शिवराज ने कहा- शहीदों पर 'नीच राजनीति' न करे कांग्रेस, मैदान पर करे सामना न बनाए बहाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2665601-thumbnail-3x2-fadsfa---copy.jpg)
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर राजनीतिक पार्टियों को इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए. नेताओं और राजनीतिक पार्टियों को सैनिकों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. ऐसा करके वे सैनिकों की शहादत का अपमान कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ है. इसलिए कांग्रेस नेताओं को चिंता हो रही है. उन्होंने चुनाव आयोग के उस फैसले का भी स्वागत किया जिसमें आयोग ने सैनिकों की राजनीतिक कार्यक्रमों की फोटो लगाने पर रोक लगाई है.