मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के टिकट पर माथापच्ची, साधना को विदिशा से मिल सकता है मौका, भोपाल से तोमर का नाम सबसे आगे

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम शिवराज को गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग की है. जबकि पार्टी विदिशा लोकसभा सीट से उनकी पत्नी साधना सिंह को मैदान में उतार सकती है. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भोपाल सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

By

Published : Mar 19, 2019, 5:52 PM IST

पूर्व सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोम

भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम शिवराज को गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग की है. जबकि पार्टी विदिशा लोकसभा सीट से उनकी पत्नी साधना सिंह को मैदान में उतार सकती है. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भोपाल सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

माना जा रहा है कि अगर पार्टी शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव लड़ाई की तो कांग्रेस की पकड़ वाली सीट से ही मैदान में उतारेगी. गुना के स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं मो दलील दी है कि कि संसदीय क्षेत्र में शिवराज सिंह की लोकप्रियता का पार्टी को फायदा मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस के गढ़ पर कब्जा जमाने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा.

वीडियो

गुना भाजपा ने दावा किया है कि अगर शिवराज चौहान को गुना से मैदान में उतारा जाता है तो वह निश्चित जीत दिलाएंगे. जबकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि कौन कहां से लड़ेगा यह अधिकार सिर्फ केंद्रीय चुनाव समिति के पास है. उधर कांग्रेस नेताओं ने शिवराज पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि अब मध्यप्रदेश में उनकी कोई खास भूमिका नहीं बची है.

पूर्व सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोम


उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वह नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारियों पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे, इससे उनकी छवि खराब हुई है. बीजेपी में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से अंतर्कलह की स्थिति बनी हुई है. इधर विदिशा से साधना सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है. इसके लिये राष्ट्रीय किरार समाज के लोगों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की है. विदिशा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, इसलिये इस सीट पर जीत दर्ज करना बीजेपी को आसान है.


भोपाल लोकसभा सीट की बात करें तो भोपाल से कई बीजेपी के बड़े नेता दावेदारी ठोक रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा शामिल हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो भोपाल लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सबसे ऊपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details