मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन - hindi news

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. शीला दीक्षित लंब समय से बीमार चल रही थी. वे तीन बार लगातार दिल्ली की सीएम रह चुकी थी. इसके अलावा केरल की राज्यपाल भी रही है.

शीला दीक्षित

By

Published : Jul 20, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 7:39 PM IST

नईदिल्ली/भोपाल। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. शीला दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. वे तीन बार लगातार दिल्ली की सीएम रहीं. इसके अलावा केरल की राज्यपाल भी रही है. 81 साल की उम्र में उन्होंने राजधानी दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन

उन्हें आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे कांग्रेस की कद्दावर नेता मानी जाती थी. शीला दीक्षित दिसंबर 1998 से दिसंबर 2013 तक दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं. वर्तमान में वे दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं. हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली की उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था.

शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बनाया था. वे देश की ऐसी पहली महिला मुख्यमंत्री थी, जो लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनी थी.

Last Updated : Jul 20, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details