मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपबीती सुनाते रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा, कहा-मुझे दिन रात बेल्ट से पीटा गया - बीजेपी

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर अपनी आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी. उन्होंने कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश रची गयी थी. प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब इनका अंत हो चुका है. अब इन्हें यहां पैदल चलने का भी अधिकार नहीं है.

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Apr 18, 2019, 8:09 PM IST

भोपाल।भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. प्रज्ञा ने अपनी आपबीती बताते हुए मंच पर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश थी. उन्होंने यह साजिश रचने का आरोप भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर लगाया है.

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि जो भगवा आतंकवाद बोलते हैं वो भगवा का बलात्कार करते हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि देशद्रोहियों की वजह से राष्ट्र संकट में हैं. हमारे सैनिक जो राष्ट्र के लिए खुद को बलिदान कर रहे हैं, लेकिन उन वीर जवानों पर देशद्रोही सवाल खड़ा करते हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि क्या ऐसे लोगों को भोपाल में बर्दाश्त करेंगे.

आपबीती सुनाते रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इनका अंत हो चुका है. अब इन्हें यहां पैदल चलने का भी अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर अपना भोपाल वैभवशाली और समृद्ध होता देखना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को यहां हटा दीजिए. इनकी यहां छाया भी भोपाल पर नहीं पड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे बेल्टो से मारा गया. दिन रात पीटा गया. लेकिन कोई और इस पीड़ा का सामना न कर सके इसलिए इस चुनाव में हमें उन्हें भोपाल से बाहर करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details