मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: आरपीआई ने कांग्रेस को दिया समर्थन, बसपा, सपा के नेताओं ने ज्वॉइन की कांग्रेस - आरपीआई,

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस को समर्थन दिया है. इस दौरान सपा और बसपा के कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस को समर्थन दिया

By

Published : Apr 6, 2019, 12:21 PM IST

भोपाल। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (खोब्रागडे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील हरिशचंद्र रामटेके ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति से महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया है. एमपी कांग्रेस के लोकसभा चुनाव प्रभारी सुरेश पचौरी ने रामटेके के साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस को समर्थन दिया

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामटेके ने कहा कि आरपीआई का जनाधार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में है. इन राज्यों में हमारे सांसद विधायक भी चुने जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में आरपीआई (खोब्रागडे) ने अन्य संगठनों के साथ बहुजन मोर्चा तैयार किया है. पार्टी का प्रभाव बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, दमोह, खण्डवा, सिवनी, इंदौर और उज्जैन में है.

रामटेके ने बताया कि पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत बैरिस्टर राजाभाऊ खोब्रागडे को इंदिरा गांधी ने राज्यसभा का उपसभापति बनवाया था. आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बसपा के पूर्व नेता रामलखन सिंह पटेल, पूर्व विधायक, रामपुर बघेलान, सतना, बीएल सिंह पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष, रामपुर बघेलान सतना, सिद्धनाथ साहू सरपंच ग्राम पंचायत निगरी, दुर्गा प्रसाद साहू, शिवचरण कुशवाहा, मनोज पटेल, राकेश साहू ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वहीं समाजवादी पार्टी के पवई विधानसभा चुनाव 2018 के प्रत्याशी भुवन विक्रम सिंह के अलावा तान्या सालोमान, आदित्य रत्नेश सालोमन एवं भागचंद यादव ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,

ABOUT THE AUTHOR

...view details