भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कार्यकर्ताओं को लिखे गए एक पत्र से सियासी बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि कमलनाथ इस तरह का पत्र लिखकर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को डरा धमका रहे हैं. बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं और इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
CM के पत्र पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग, प्रभात झा ने कहा- इस्तीफा दें कमलनाथ - शिकायत
बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमल नाथ द्वारा लिखे गए पत्र पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि पत्र में जिस तरह से अधिकारी कर्मचारियों का रिकॉर्ड पीसीसी बुलाए जाने का जिक्र किया गया है, उससे साफ है कि कमलनाथ अधिकारी और कर्मचारियों को डरा धमका रहे हैं.
बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमलनाथ द्वारा लिखे गए पत्र पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि पत्र में जिस तरह से अधिकारी कर्मचारियों का रिकॉर्ड पीसीसी बुलाए जाने का जिक्र किया गया है, उससे साफ है कि कमलनाथ अधिकारी और कर्मचारियों को डरा धमका रहे हैं. बीजेपी ने पत्र को लेकर चुनाव आयोग में भी मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत दर्ज कराई है. प्रभात झा ने कहा कि हार के डर से अब कांग्रेस चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी अधिकारियों को डराने धमकाने पर उतर आई है. यह एक तरह से कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है.
बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुये प्रभात झा ने कहा कि अपने पत्र में कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर्मचारी अधिकारियों की सूची बनाकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय भेजने के लिए कहा है तो क्या कांग्रेस चुनाव बाद ऐसे कर्मचारी अधिकारियों का ट्रांसफर करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव कराना और कर्मचारियों पर निगाह रखने का काम चुनाव आयोग का है, लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ यह भूल गए हैं.