मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रज्ञा ठाकुर ने जो कहा वह यातना से पीड़ित स्वर, बीजेपी हेमंत करकरे की शहादत का सम्मान करती हैः प्रभात झा - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने हेमंत करकरे पर जो बयान दिया था, वह यातना से पीड़ित स्वर था. बीजेपी हमेशा शहीदों का सम्मान करती है. उनके प्रणाम करती है.

प्रभात झा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

By

Published : Apr 20, 2019, 8:20 PM IST

भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुबंई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर दिए बयान पर बीजेपी की मुश्किले बढ़ती जा रही है. बीजेपी को राष्ट्रवाद और शहीदों पर अपनी विचारधारा का जवाब देना पड़ रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जो कुछ कहा वह उन्हें मिली यातनाओं से पीड़ित होकर कहा था. जिस पर उन्होंने खेद भी व्यक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शहीदों का सम्मान करना जानती है.

प्रभात झा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर जो कुछ घटा है वह इस समय वह वो सब व्यक्त कर रही हैं. जो कुछ भी उन्होंने कहा वह यातनाओं से पीड़ित स्वर था. वो भावनाओं में बह गई थी. लेकिन जैसे ही संभली तो उन्होंने खेद भी व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों के प्रति मेरे मन में सम्मान है. हम सब शहीदों के प्रति समर्पित है. उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति हमारी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की नियत पर शंका नहीं की जा सकती है. प्रभात झा ने कहा कि यह मामला समाप्त हो चुका है, किसी शहीद का समर्पण और उस की शहादत को बीजेपी हमेशा सेल्यूट करती है. हेमंत करकरे शहीद हुए हम उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनको प्रणाम करते हैं.

प्रभात झा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर दी सफाई

प्रभात झा ने कहा कि बीजेपी सेना के नाम पर चुनाव नहीं लड़ती है. सैना देश के शोर्य और सरहद के लिए है, ना की राजनीति के लिए. उन्होंने कहा कि जो इच्छा शक्ति हमारी सरकार के निर्णयों ने दिखाई है. जिस पर हम कह सकते हैं कि मोदी जी ने निर्णय लिया और जैसे को तैसा जवाब दिया, घर में घुसकर मारना और अभिनंदन की वापसी हमारी कूटनीतिक सफलता है. प्रभात झा ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रवाद है और एक तरफ आतंकवाद, एक तरफ वंदे मातरम है तो दूसरी तरफ भारत माता को डायन कहने वाले लोग हैं.

बीजेपी के नेता भले ही कुछ भी कहे, फिलहाल भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा हेमंत करकरे पर दिया गया बयान पार्टी के लिए मुश्किले खड़ी करता नजर आ रहा है. बीजेपी इस पूरे मामले में जहां डेमेज कंट्रोल में जुटी है, तो वही विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details