भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी का कमान किसके हाथ में होगा यह अभी तय नहीं है. ऐसे में सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है. भोपाल पीसीसी के करीब सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने का एक पोस्टर मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. जिसमें राहुल गांधी से सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की अपील की गई है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर दावा और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है. अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक बेनाम पोस्टर लगाया गया था, जिसमें राहुल गांधी से अपील की गई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, लेकिन इस पोस्टर में ना तो किसी सिंधिया समर्थक का नाम था और ना अपील करने वाले की जानकारी थी.