भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने जा रही है. जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट 99 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है. कुछ कमियों के चलते इस पर फिर से विचार विमर्श किया जा रहा है.
आचार संहिता खत्म होने के बाद लागू होगा पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट- मंत्री पीसी शर्मा - मंत्री पीसी शर्मा,
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट पर वरिष्ठ सचिवों की बैठक हुई थी. बैठक में एक्ट लागू होने की बात को 99 फीसदी स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन कुछ कमियां पाए जाने पर उसे फिर से वापस भेजा गया है.
![आचार संहिता खत्म होने के बाद लागू होगा पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट- मंत्री पीसी शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3219104-thumbnail-3x2-hj---copy.jpg)
पीसी शर्मा का मानना है कि कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के 1 महीने बाद एक्ट लागू हो जाएगा. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार है. मुहर लगते ही लागू एक्ट कर दिया जाएगा. लोकसभा चुनाव के समय पर अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाने पत्रकारों से रूबरू हुए कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जन संपर्क विभाग ने अपना मसौदा सौंप दिया है.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट पर वरिष्ठ सचिवों की बैठक हुई थी. बैठक में एक्ट लागू होने की बात को 99 फीसदी स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन कुछ कमियां पाए जाने पर उसे फिर से वापस भेजा गया है. उसमें सुधार करके फिर इसे कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा. शर्मा का मानना है कि आचार संहिता खत्म होने के 1 महीने के बाद पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाएगा.