नई दिल्ली: पाकिस्तान एयरफोर्स लड़ाकू विमान एफ-16 को भारतीय सेना ने उसके ही सरहद में मार गिराया गया है. इस विमान ने भारतीय सीमा में घुसकर सेना पर बम बरसाये थे. भारतीय सेना ने इस विमान को पाक सीमा के 3 किलोमीटर भीतर मार गिराया है. पाक लड़ाकू विमान को गिरते हुए देखा गया है. वायुसेना ने कल जैश के अड्डे उड़ाये थे आज उसका एक विमान को मार गिराया है.
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया - विमान
पाकिस्तान एयरफोर्स लड़ाकू विमान एफ-16 को भारतीय सेना ने उसके ही सरहद में मार गिराया गया है.
इससे पहले राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकी के पास गिराए गए पाकिस्तानी बमों से बने गड्ढों की तस्वीरें सामने आई है. इसे पाक के एयरफोर्स विमान ने गिराए हैं.जिस विमान ने भारत में घुसकर बम गिराने का दुस्साहस किया था उसे मार गिराया गया. यह विमान एफ-16 था. इसी विमान ने सेना पर बम बरसाये थे. सेना ने करारा जवाब दिया और उसे उसकी सीमा में ही मार गिराया.
एक तरफ शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को आज मार गिराया वहीं आज एक पाकिस्तानी फाइटर जेट का भी काम तमाम कर दिया गया. नौशेरा के लाम वैली के पास लड़ाकू विमान कोभारतीय वायुसेना ने मार गिराया है.