मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपका बच्चा रहे फिट और तंदुरुस्त इसलिए खेल संचालनालय ने बनाया स्पेशल प्लान - भोपाल

खेल संचालनालय में छोटे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास और खेल की जानकारी के लिए खास मल्टी स्पोर्ट्स किड फिटनेस प्रोगाम किया आयोजित, इस प्रोग्राम में 200 बच्चों को लिया गया है.

मल्टी स्पोर्ट्स किड फिटनेस प्रोगाम

By

Published : Apr 24, 2019, 11:04 PM IST

भोपाल। मोबाइल और वीडियो गेम्स की की वजह से आजकल के बच्चों के शारीरिक विकास नहीं हो पा रहे हैं. बड़ों को देखकर वे टेक्नो फ्रेंडली होते जा रहे हैं, जिसके कारण शारीरिक खेलों में उनकी रुचि कम हो रही है. बच्चे शारीरिक खेलों के बारे में ज्यादा जान सकें और उनका शारीरिक विकास हो इसके लिए जरूरी है कि उन्हें खेलों से जोड़ा जाए. इसी मकसद से इस बार खेल संचालनालय में छोटे बच्चों के लिए खास मल्टी स्पोर्ट्स किड फिटनेस प्रोगाम आयोजित किया गया है.

संचालनालय से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक समर कैंप में 8 साल से लेकर 18 साल के बच्चों के लिए ही बस खेल कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे. जिसके कारण अक्सर छोटे बच्चों के अभिभावक यह शिकायत करते थे कि इससे कम उम्र के बच्चों के लिए भी खेलों का आयोजन किया जाये. इस बात को ध्यान में रख कर इस बार 4 साल से लेकर 9 साल के बच्चों के लिए खास खेल प्रोग्राम को आयोजित किया गया है.

मल्टी स्पोर्ट्स किड फिटनेस प्रोगाम

दो महीने चलने वाले इस खेल प्रोग्राम में बच्चों को खास तरह के खेल सिखाए जाएंगे, जो न केवल उनके शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी मददगार साबित होंगे. इस फिटनेस प्रोगाम के जरिए बच्चों को कुछ वक्त के लिए मोबाइल और वीडियो गेम्स के लत से छुटकारा मिल सकेगा और बच्चों का विकास हो पाएगा. बता दें इस प्रोग्राम में 200 बच्चों को लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details