मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसिया कार्रवाई में 15 करोड़ नकदी जब्त, करोड़ों की ज्वैलरी-अवैध हथियार भी सीज - भोपाल चुनाव आयोग

मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले पांच हफ्ते में अलग-अलग कार्रवाई में 15 करोड़ रुपए नकदी, 4 हजार से अधिक अवैध हथियार और करीब सवा लाख लीटर अवैध शराब जब्त की है. चुनाव के चलते पुलिस प्रदेश व्यापी विशेष अभियान चला रही है.

संपत उपाध्याय, एसपी, भोपाल।

By

Published : Apr 23, 2019, 3:58 PM IST

भोपाल।लोकसभा चुनाव के चलते सूबे की पुलिस एक्शन मोड में है. लिहाजा अलग-अलग कार्रवाई में 15 करोड़ रुपए नकदी, 4 हजार से अधिक अवैध हथियार और करीब सवा लाख लीटर अवैध शराब जब्त कर चुकी है. चुनाव के चलते पुलिस प्रदेश व्यापी विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत 5 हफ्तों में ये कार्यवाई की गयी है.

पुलिस जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत पर पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चला रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 15 करोड़ 57 लाख रुपए नकदी जब्त की है. इसके अलावा लगभग 3.8 करोड़ रुपए की ज्वैलरी जब्त की गई है. इसके अलावा पुलिस ने अब तक 4 हजार 547 अवैध हथियार जब्त किए हैं. वहीं लगभग 2 करोड़ 79 लाख रुपए कीमत की एक लाख 24 हजार लीटर अवैध शराब भी पकड़ी गई है.

मादक पदार्थों की बात करें तो अब तक पुलिस ने दो करोड़ 86 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं, जिसमें गांजा, स्मैक, डोडा-चूरा, ब्राउन शुगर, अफीम और नशीली दवाइयां शामिल हैं. इसके अलावा वाहनों की बात करें तो पुलिस ने अब तक अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग एक करोड़ 85 लाख रुपए कीमत के वाहन लैपटॉप और अन्य सामग्री जब्त की है.

मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई में अब तक 15 करोड़ नकदी जब्त

वहीं, रेलवे पुलिस ने कई स्थानों से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है, जीआरपी ने खंडवा से करीब ढाई करोड़ रुपए जप्त किया है. इसके अलावा धार संसदीय क्षेत्र से 88 लाख रुपए से भी ज्यादा कैश जब्त किया है, मुरैना क्षेत्र से 51लाख, जबलपुर से 46 लाख, इंदौर के देपालपुर से 29 लाख, सीहोर से 29 लाख, भिंड से 32 लाख और सीधी से 20 लाख सहित करीब एक दर्जन स्थानों से 10 से लेकर 20 लाख रुपए तक संदिग्ध धनराशि जब्त की है. पुलिस को उम्मीद है कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटेगी और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details