भोपाल। प्रदेश में पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए कमलनाथ सरकार इजरायली तकनीक की मदद लेने जा रही है, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामलें में प्रदेश सरकार जल्द ही इजरायली कंपनियों के साथ प्रदेश सरकार बैठक करने जा रही है.
मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक प्रदेश के कई नगरों में पानी की कमी बनी हुई है, हालांकि उनका कहना है कि प्रदेश में पानी के प्रबंधन की बेहद जरूरत है. यदि पानी का बेहतर तरीके से प्रबंधन कर लिया जाए तो पानी की कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है. उनका कहना है कि इसके लिए राज्य सरकार इजराइल तकनीक की मदद लेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नगरों में पानी की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश के सभी 378 नगरों का वॉटर ऑडिट कराने जा रही है. जिससे इन नगरों में पानी की उपलब्धता और उपयोग की जमीनी हकीकत का पता लगाया जा सके.