मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में पानी के प्रबंधन के लिए इजरायली तकनीक का सहारा लेगी कमलनाथ सरकार

प्रदेश में पानी के प्रबंधन के लिए कमलनाथ सरकार इजरायली तकनीक का भी उपयोग करेगी, मंत्री जयवर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही इजरायली कंपनियों के साथ बैठक कर इस काम पर योजना बनाई जा रही है. जबकि प्रदेश के सभी नगरों का वॉटर ऑडिट भी कराया जा रहा है.

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Jun 1, 2019, 5:58 AM IST

भोपाल। प्रदेश में पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए कमलनाथ सरकार इजरायली तकनीक की मदद लेने जा रही है, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामलें में प्रदेश सरकार जल्द ही इजरायली कंपनियों के साथ प्रदेश सरकार बैठक करने जा रही है.

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह

मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक प्रदेश के कई नगरों में पानी की कमी बनी हुई है, हालांकि उनका कहना है कि प्रदेश में पानी के प्रबंधन की बेहद जरूरत है. यदि पानी का बेहतर तरीके से प्रबंधन कर लिया जाए तो पानी की कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है. उनका कहना है कि इसके लिए राज्य सरकार इजराइल तकनीक की मदद लेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नगरों में पानी की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश के सभी 378 नगरों का वॉटर ऑडिट कराने जा रही है. जिससे इन नगरों में पानी की उपलब्धता और उपयोग की जमीनी हकीकत का पता लगाया जा सके.

इस बार गर्मियों के मौसम में प्रदेश के बड़े हिस्से में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले साल हुई कम बारिश के चलते प्रदेश में इस तरह के हालात बने है. प्रदेश के अधिकांश बांध सूखे पड़े हैं और नदियों मैं भी पानी का प्रवाह खत्म हो गया है. कई ग्रामीण अंचलों में पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. इस स्थिति ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार अब इस समस्या के निदान के लिए इजरायली तकनीक सहारा लेने जा रही है.

बता दे कि इजरायल में भारत के मुकाबले बारिश काफी कम होती है इसके बाद भी इजरायल में पानी की कमी नहीं है, क्योंकि इजरायल में जल प्रबंधन पर काफी काम हुआ है यहां 99 फीसदी पानी को रिसाइकल कर उपयोग किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details