भोपाल: मध्य प्रदेश में सूखे के हालात से निपटने और पानी बचाने के लिए सरकार जनता से सुझाव मांगेगी. पानी बचाने के लिए कमलनाथ सरकार ने वाटर सेल का गठन किया है और इसकी जिम्मेदारी सचिव स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है.
एमपी सरकार जनता से मांगेगी पानी बचाने के सुझाव, वाटर सेल गठित - कमलनाथ सरकार
सरकार पानी बचाने के लिए युवा शक्ति समितियां गठित करेगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवाओं से बड़ी संख्या में जल दूत बनने का आग्रह किया है.
सरकार पानी बचाने के लिए युवा शक्ति समितियां गठित करेगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवाओं से बड़ी संख्या में जल दूत बनने का आग्रह किया है. सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में पानी को बचाने और जल राशि बढ़ाने के लिए जो भी काम होंगे वह लोगों की सलाह और साझेदारी के साथ ही होंगे.
सीएम कमलनाथ ने कहा है कि पानी सभी के लिए जरूरी है और प्रदेश के युवा पानी के संरक्षण के काम में अपनी अहम भूमिका अदा करें. मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि प्रदेश में हो रहे वृक्षारोपण अभियान में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. किसान अपने खेतों में पानी रोकने के लिए खेत तालाब और भूजल रिचार्ज का काम करें. सरकार ने युवाओं से ईमेल के जरिए पानी बचाने के सुझाव भी मांगे हैं.