मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'15 साल में भी जो काम नहीं कर पाये शिवराज, उसे कर दिखायेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ' - जनसंपर्क मंत्री

पीसी शर्मा ने कहा, बीजेपी शासन काल के कारण आदिवासी अपने हक से वंचित रह गए हैं. अब कमलनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि आदिवासियों को पट्टे दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें महज सरपंच से लिखवाने की जरूरत पड़ेगी.

पीसी शर्मा, मंत्री

By

Published : Jun 18, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:35 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में हुए आदिवासियों के प्रदर्शन के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर खूब जुबानी प्रहार किया, उन्होंने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया, उल्टे लाखों आदिवासियों का पट्टा भी निरस्त कर दिया.

पीसी शर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप


2003 से अब तक के आंकड़े दिखाते हुए मंत्री ने कहा कि आदिवासी जिले अलीराजपुर में अब भी आदिवासियों की स्थिति काफी खराब है. बीजेपी के शासन काल की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है, लेकिन तब शिवराज सरकार को आदिवासियों की याद नहीं आई और आज पट्टे देने की मांग कर रहे हैं.


पीसी शर्मा ने कहा कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने सहरिया जाति के लोगों से कई वादे किए थे, जो सत्ता में रहते हुए भी पूरे नहीं कर पाये. प्रदेश में वन अधिकार कानून के तहत छह लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे, जिनमें से तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 3.30 लाख आवेदन वापस कर दिए थे. यही उनका आदिवासी प्रेम है.


शर्मा ने कहा कि बीजेपी शासन काल में आदिवासी अपने हक से वंचित रह गए. अब कमलनाथ सरकार ने आदिवासियों को पट्टा देने का फैसला किया है. अगर उनके पास कोई प्रमाण या सबूत नहीं भी हैं तो भी सरपंच के लिखने से ही पट्टा दे दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details