मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल संकट पर गृह विभाग ने सभी जिलों के एसपी को किया अलर्ट, मंत्री जयवर्धन बोले हालात सामान्य - भोपाल

प्रदेश में बढ़ते जल संकट को देखते हुए गृह विभाग ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. हालांकि नगरीय प्रशासन में मंत्री जयवर्धन सिंह ने पानी की कमी को प्रदेश में सामान्य बताया है.

मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Jun 7, 2019, 10:10 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते जल संकट पर गृह विभाग ने सभी जिले के एसपी को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं. गृह विभाग को आशंका है कि जल संकट के चलते कुछ स्थानों पर हिंसक स्थिति हो सकती है. हालांकि नगरीय प्रशासन में मंत्री ने जल संकट की स्थिति को प्रदेश में सामान्य बताया है.

मंत्री जयवर्धन ने कहा प्रदेश में नहीं है जलसंकट

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि प्रदेश में जल संकट की स्थिति फिलहाल सामान्य है. उन्होंने कहा गृह विभाग की कोशिश रहती है, कि किसी भी स्थिति में प्रदेश की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए एहतियातन के तौर निर्देश जारी किए गए होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की केवल एक ही सोच है कि हर नागरिक को पर्याप्त पानी मिले. ताकि पानी के लिए किसी प्रकार का कोई आराजक माहौल न बने.

मध्य प्रदेश के कई जिले इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर सूखे के हालात बनते नजर आ रहे है. जहां जल स्तर काफी नीचे चला गया है. इन्हीं सब आशंकाओं को देखते हुए कुछ स्थानों पर पानी के लिए हिंसक स्थिति न बने इसके लिए ग्रह विभाग ने सभी जिले के एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details