भोपाल।मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले तीन सालों से लगातार प्रथम स्थान हासिल करता आ रहा है. जबकि राजधानी भोपाल ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी को देखते हुए अब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश भर में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही है. ताकि इंदौर की तर्ज पर सभी नगरीय निकायों को साफ स्वच्छ बनाया जा सके.
मंत्रालय में विभागीय योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए. अभियान की सत्तत मॉनिटरिंग भी की जाए. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में स्वच्छता अभियान की जांच सर्तकता से की जाए.