भोपाल। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने भोपाल में मासूम रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. इस दौरान इमरती देवी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को मामले में गंभीरता दिखानी थी. इमरती देवी ने आरोपियों को सख्त सजा देने की बात करते हुए, कहा कि इस तरह के आरोपियों को उनके मुहल्ले के सामने ही फांसी दी जानी चाहिए.
रेप पीड़िता के परिजनों से मिली मंत्री इमरती देवी, कहा-आरोपियों के हाथ-पैर काटकर दी जाए फांसी - मंत्री इमरती देवी,
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी रविवार को राजधानी भोपाल में रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची, उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपियों को केवल फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
![रेप पीड़िता के परिजनों से मिली मंत्री इमरती देवी, कहा-आरोपियों के हाथ-पैर काटकर दी जाए फांसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3540821-thumbnail-3x2-dew.jpg)
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि इस तरह के मामलों में आरोपी को केवल फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि जिस स्थान या जिस मोहल्ले में इस तरह की घटना होती हैं. इस तरह के आरोपियों को उसी जगह पर उनके हाथ-पैर काटकर फांसी देनी चाहिए. ताकि कोई दूसरा इस तरह की घटना करने के बारे में सोच भी न सके.
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद करन के लिए तैयार हैं. जबकि राजधानी भोपाल की बस्तियों की सुरक्षा के लिए उन्होंने कहा कि इस तरह की जितनी भी बस्तियां हैं, उस पर सरकार से बात कर उन्हें सुरक्षित करवाने के निर्देश दिए जाएंगे.