मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'एयर स्ट्राइक केवल वोट के लिए की गई' - rahul gandhi

गोविंद सिंह ने कहा कि अब चुनाव आ गए हैं, तो मोदी सरकार के लोग एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का हल्ला करने लगे. उन्होंने दावा किया है कि मनमोहन सरकार में 25-30 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन प्रचार नहीं किया गया.

पीएम मोदी और मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह

By

Published : Mar 12, 2019, 4:58 PM IST

भोपाल। एयर स्ट्राइक पर देश-प्रदेश की सियासत गर्म है. मध्यप्रदेश सरकार में संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने एयर स्ट्राइक को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है और कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि चार साल से ज्यादा का वक्त बीत गया पहले एयर स्ट्राइक क्यों नहीं की, जब हमारे जवान मरते रहे.

वीडियो

गोविंद सिंह ने कहा कि अब चुनाव आ गए हैं, तो मोदी सरकार के लोग एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का हल्ला करने लगे. उन्होंने दावा किया है कि मनमोहन सरकार में 25-30 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन प्रचार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि लेकिन इधर चुनाव आते ही मोदी ने प्रचार के लिए एयर स्ट्राइक का सहारा ले लिया. साथ ही कहा कि एयर स्ट्राइक पूरी तरह से वोट लेने के लिए की गई है.

पीएम मोदी और मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह

मंत्री गोविंग सिंह ने पीएम मोदी पर सेना की छवि बिगाड़ने का आरोप भी लगाया है. एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हुये गोविंद सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों से ने साफ कर दिया है कि बालाकोट में बम गिराये गये, लेकिन कोई नहीं मारा गया. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मोदी इसका प्रमाण दें. उन्होंने कहा मोदी के पास मरने वालों के आंकड़ें कहां से आ जाते हैं. सेना के सम्मान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं पूरा देश सेना की कार्रवाई का सम्मान करती है, लेकिन मोदी चुनाव के लिये उसका दुरूपयोग कर रहे हैं. इस पर आयोग ने भी निर्देश दे दिये हैं कि चुनाव के लिये सेना का इस्तेमाल न किया जाए.

इसके अलावा गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े पर भी पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े नेता को ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसकी मां कौन है, इस तरह के शब्द बोलकर किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. ऐसे नेताओं की बात करना मैं पसंद नहीं करता. इससे पहले अनंत कुमार हेगड़े ने राहुल को मिश्रित नस्ल का बताया था, साथ ही पूछा था कि क्या वो अपने ब्राह्मण होने का डीएनए सबूत देंगे, जिसके बाद गोविंद सिंह का ये बयान सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details