भोपाल। छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान हरिश्चंद्र पाल का आज भोपाल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं शहीद जवान की 13 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने सशस्त्र सलामी दी.
भोपाल: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवान पंचतत्व में हुआ विलीन, बेटी ने दी मुखाग्नि
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान हरिश्चंद्र पाल का आज भोपाल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
शहीद जवान हरिश्चंद्र का पार्थिव शरीर अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल लाया गया था. इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके अवधपुरी स्थित निवास पर ले जाया गया. जहां पूरे इलाके में शोक की लहर थी और शहीद जवान के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान लोगों ने भारत मां का वीर सपूत अमर रहे के जमकर नारे भी लगाए.
इस दौरान सुभाष विश्राम घाट पर प्रदेश पुलिस के मुखिया वीके सिंह ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी समेत आला पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवान पर ने श्रद्धांजलि दी.