मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 37 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए - हिन्दी न्यूज

मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है. एमपी पुलिस विभाग में कुल 37 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जयदीप प्रसाद की जगह योगेश देशमुख को नया पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

पुलिस मुख्यालय राजधानी भोपाल

By

Published : Jun 2, 2019, 3:20 AM IST

Updated : Jun 2, 2019, 3:44 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. प्रदेश सरकार ने इस बार पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है. इस बार कुल 37 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इस तबादला सूची में सबसे बड़ा फेरबदल जयदीप प्रसाद कर रहा है जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक भोपाल के पद पर कार्य कर रहे थे. लेकिन अब इनके स्थान पर योगेश देशमुख को पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

मध्य प्रदेश में 37 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

मुरैना के आईजी योगेश देशमुख को राजधानी भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि अशोक दोहरे को होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन महानिर्देशक बनाया गया है. महान भारत सागर विशेष पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई की कमान सौंपी गई है. पुरुषोत्तम शर्मा को साइबर क्राइम और एसटीएफ पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.

मध्य प्रदेश में 37 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

पद्य विलोचन शुक्ल को इंदौर का जोनल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि डीपी गुप्ता को चंबल जोन मुरैना का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. आरके हिंगणकर 35 वीं वाहिनी विसबल मंडला भेजा गया है. हिमानी खन्ना और कुमार सौरव को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी मिली है.

मध्य प्रदेश में 37 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
Last Updated : Jun 2, 2019, 3:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details