भोपाल।यूपी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस हिरासत में लिए जाने के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. जबकि मोदी सरकार पर भी बजट में मध्यप्रदेश के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि पीड़ित परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को गैरकानूनी तरीके से रोका गया है और यह अलोकतांत्रिक है. जबकि की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से की 2677 करोड़ की राशि रोका जाना भी प्रदेश के साथ भेदभाव है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश में केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस में काफी आक्रोश में है और पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. राजधानी भोपाल में भी कांग्रेसियों ने धरना देकर विरोध जताया, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बजट में भी मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. कांग्रेस का कहना है कि जब से मोदी सरकार बनी है तभी से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ भेदभाव कर रही है.