मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, प्रियंका की गिरफ्तारी का किया विरोध

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की घटना और बजट में मोदी सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाता हुए प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 20, 2019, 6:14 PM IST

भोपाल।यूपी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस हिरासत में लिए जाने के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. जबकि मोदी सरकार पर भी बजट में मध्यप्रदेश के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि पीड़ित परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को गैरकानूनी तरीके से रोका गया है और यह अलोकतांत्रिक है. जबकि की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से की 2677 करोड़ की राशि रोका जाना भी प्रदेश के साथ भेदभाव है.

मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश में केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस में काफी आक्रोश में है और पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. राजधानी भोपाल में भी कांग्रेसियों ने धरना देकर विरोध जताया, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बजट में भी मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. कांग्रेस का कहना है कि जब से मोदी सरकार बनी है तभी से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ भेदभाव कर रही है.

कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि सबसे बड़ी गंभीर बात तो यह है, कि जब हमारी नेता यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी सोनभद्र में आदिवासियों के साथ हुए अन्याय की घटना को लेकर पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थी. तो उनको राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के दबाव में रोक कर हिरासत में ले लिया.

दूसरा यह कि बीजेपी के नेतृत्व की केंद्र सरकार ने हाल ही के बजट में मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया है. मध्यप्रदेश के हिस्से की 2677 करोड़ की राशि की कटौती की गई है. ताकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जो विकास कार्य कर रही है। उन पर असर पड़े, इसी के विरोध में धरना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details