मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, सारा सामान बरामद

गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को एक महिला के घर में हुई थी चोरी, 4 दिनों में में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Feb 23, 2019, 10:02 AM IST

भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को एक महिला के घर में चोरी हो गई थी. जांच में जुटी पुलिस ने 4 दिनों में घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हेंआजजिला न्यायालय में पेश किया जाएगा.

दरअसल, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के मकान नंबर 1838 ए सेक्टर बरखेड़ा पठानी में 53 वर्ष की अनम्मा अब्राहम रहती हैं. 18 फरवरी की रात में उन्हें क्लोरोफॉर्म सुंघाकर नकाबपोश युवक-युवती ने बेहोश कर दिया और उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसके बाद फरियादी महिला ने तुरंत गोविंदपुरा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी.

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की, तो पूछताछ और हुलिए के आधार पर श्याम यशोवर्धन को हिरासत में लिया गया. पुलिस की सख्ती के आगे वो टिक नहीं सका और अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसके साथ एक युवती भी थी. आरोपी श्याम यशोवर्धनभोपाल के अयोध्या नगर का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला के घर की अलमारी में रखी करीब 15 हजार रुपए के सोने की चेन, नकद एक हजार रुपए, मोबाइल फोन और दस्तावेज के साथ ही मूल्यवान प्रतिभूति चोरी कर लिए थे. इन सामानों को आरोपी के पास से जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details