मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 12, 2019, 7:35 AM IST

Updated : May 12, 2019, 2:52 PM IST

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: 109 साल की चिंतामणि ने पांच पीढ़ियों के साथ किया मतदान

बुजर्ग मतदाता

2019-05-12 13:36:19

भेल स्वामी विवेकानंद स्कूल मतदान केंद्र पर बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस.

बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच बहस

भोपाल- भेल स्वामी विवेकानंद स्कूल मतदान केंद्र पर बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा.

कांग्रेस का आरोप, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मतदान केंद्र पर वोटरों को दे रहे दिशा निर्देश.

वोटरों से दूसरे नंबर का बटन दबाने की कह रहे बात.

शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी नेता को किया मतदान केंद्र से बाहर.

2019-05-12 13:26:12

109 वर्षीय महिला ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील

109 वर्षीय महिला ने डाला वोट

भोपाल की सबसे उम्रदराज महिला चिंतामणि बघेला ने वोट डाल दिया है. उनकी उम्र 109 साल है. इस उम्र में भी लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता उन लोगों को वोट करने का संदेश देती है जो वोट डालने नहीं जाते. 

उनके साथ उनकी 5 पीढ़ी बेटा-बहु,नाती और उनके बच्चे मतदान करने आये थे. 

चिंतामणि ने वोट डालने के बाद बस इतना ही कहा कि आज भी उन्हें वोट डालकर अच्छा लगता है. 

2019-05-12 12:09:10

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने भी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने डाला वोट

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने भी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. वोट करने पहुंचे एसआर मोहंती लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मतदान करने के बाद मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है और सुबह से जिस तरह से मतदान प्रतिशत सामने आए हैं उससे उम्मीद है कि पिछली बार से ज्यादा मतदान होगा.

2019-05-12 12:04:28

प्रदेश सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने भोपाल में किया मतदान, कहा- बीजेपी के किले को ध्वस्त कर देंगे दिग्विजय सिंह

मंत्री आरिफ अकील ने भी किया मतदान

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री आरिफ अकील पुराने भोपाल के बाल विहार बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए आरिफ अकील ने कहा कि भोपाल का इतिहास रहा है कि यहां का चुनाव विकास पर लड़ा जाता रहा है धर्म पर नहीं... बीजेपी है ने बम ब्लास्ट के आरोपी को टिकट दिया है.... साथ ही आरिफ अकील ने दावा किया है कि दिग्विजय सिंह इस बार बीजेपी के किले को ध्वस्त कर देंगे.

2019-05-12 11:52:45

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने किया मतदान, लोगों से की वोटिंग की अपील

अमृता सिंह ने किया मतदान

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने किया मतदान, लोगों से की वोटिंग की अपील

2019-05-12 10:45:03

मंत्री पीसी शर्मा ने पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर डाला वोट.

कांग्रेस सरकार में विधि विधाई और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल के राजा भोज स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी विभा शर्मा भी मौजूद थीं. मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीयता के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह का विकास का मुद्दा हावी रहेगा और दिग्विजय सिंह भारी मतों से विजई होंगे.

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भोपाल में विकास का पूरा मैप तैयार किया है और अपने संकल्प पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि भोपाल का विकास कैसे होगा. पीसी शर्मा ने कहा कि आज भोपाल में जो भी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज और आधारभूत संरचना दिखाई दे रही है वह दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री काल के दौरान किए गए काम है. उन्होंने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि दिग्विजय सिंह ही भोपाल से सांसद का चुनाव जीतेंगे.

2019-05-12 10:38:25

भोपाल डीजीपी वीके सिंह ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

भोपाल डीजीपी वीके सिंह ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

भोपाल डीजीपी वीके सिंह ने अपने परिवार के साथ किया मतदान, डीजीपी वीके सिंह ने कहा, मतदान हर काम से अधिक महत्वपूर्ण है. सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, डीजीपी अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे मतदान करने.

2019-05-12 10:19:38

राजधानी के डीआईजी बंगले पर मतदान को लेकर हंगामा.

भोपाल। राजधानी के डीआईजी बंगले पर मतदान को लेकर हंगामा. पोलिंग एजेंट को हथियार से मारने की कोशिश. महापौर आलोक शर्मा पहुंचे गौतम नगर थाने

2019-05-12 10:18:11

बाबूलाल गौर ने किया मतदान, भोपाल सीट को बताया टफ फाइट

बाबूलाल गौर ने किया मतदान

बाबूलाल गौर ने किया मतदान, भोपाल सीट को बताया टफ फाइट. बाबू लाल गौर ने कहा- मेरा वोट मोदी को गया है. अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे, वंही साध्वी प्रज्ञा पर साधी चुप्पी कहा- मेरा वोट नरेंद्र मोदी के नाम.

2019-05-12 10:11:35

भोपाल में 101 साल की हिरिया बाई ने किया मतदान

भोपाल लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर भारी उत्साह

101 साल की हिरिया बाई ने किया मतदान

करोंद स्थित नवी बाग के पोलिंग बूथ पर डाला वोट

2019-05-12 10:00:21

गोविंदपुरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने किया मतदान

गोविंदपुरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने किया मतदान

कृष्णा गौर का बयान, कहा- भोपाल बीजेपी की परंपरागत सीट रही है निष्चित ही एक बार फिर भाजपा को बड़ी जीत इस सीट से मिलेगी, 

कृष्ण गौर ने कहा में सुबह से ही कई पोलिंग बूथ पर गई, जंहा मेने देखा बड़ी संख्या में मतदान करने लोग पहुंच रहे हैं. 2014 से अधिक उत्साह 2019 में है भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है.

2019-05-12 09:49:28

भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े और डी आई जी इरशाद वली ने डाला अपना वोट

भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े और डी आई जी इरशाद वली ने डाला अपना वोट

कलेक्टर सुदाम खाड़े और डी आई जी इरशाद वली ने डाला अपना वोट
कलेक्टर ने की सभी से वोट डालने की अपील
डी आईजी ने कहा- शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है,सभी अपने घर से निकले और वोट डाले

2019-05-12 09:38:14

भोपाल के मध्य विधानसभा के बूथ नंबर 153/3 पर नहीं शुरू हुई वोटिंग

भोपाल के मध्य विधानसभा के बूथ नंबर 153/3 पर नहीं शुरू हुई वोटिंग 

ईवीएम में आई खराबी, मौके पर पहुंचे पीठासीन अधिकारी, ईवीएम को सुधार ने का काम जारी 

वोट देने के लिए खड़े लोगों ने जताई नाराजगी

2019-05-12 09:28:45

वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्हीएल कांताराव ने बात की

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट

मुख्यनिर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. 

2019-05-12 09:28:04

मुख्यनिर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट

मुख्यनिर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

2019-05-12 09:25:28

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भोपाल में डाला वोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डाला वोट

भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने रसूल अहमद सिद्दीकी बूथ पर पहुंचकर अपना मत का प्रयोग किया... ईटीवी भारत से बात करते हुए सुरेश पचौरी ने कहा कि ये चुनाव मुल्कों को तरक्की करने वाला चुनाव है, उन लोगों से छुटकारा देने वाला चुनाव है, जिन्होंने 2014 में वादे किए थे जो पूरे नहीं किए है...

2019-05-12 07:46:29

भोपाल लोकसभा सीट के लिये मतदान जारी, मतदान करने के बाद प्रज्ञा ठाकुर का बयान

मतदान करने के बाद बोलीं प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मतदान करने के बाद प्रज्ञा ठाकुर का बयान

2019-05-12 07:29:29

भोपाल लोकसभा सीट के लिये मतदान शुरू, बीजेपी उम्मीदवार पज्ञा ठाकुर ने डाला वोट

बीजेपी उम्मीदवार पज्ञा ठाकुर ने डाला वोट

भोपाल लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार साध्वी पज्ञा ठाकुर ने वोट डाल दिया है. वहीं मतदाता पोलिंग बूथ पर लगातार पहुंच रहे हैं. भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से मुकाबला है.

2019-05-12 07:09:21

LIVE UPDATE: लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, 109 वर्षीय महिला ने किया मतदान

मतदाता पोलिंग बूथ पर लगातार पहुंच रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details