मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP बजट 2019: विशेषज्ञों ने किया बजट का बखान, कहा- अमल हुआ तो बदल जाएगी तस्वीर - charted accountant

मध्यप्रदेश सरकार ने अपने पहले पूरक बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है, भोपाल के चार्टर एकाउंटेंट ने बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये एक स्मार्ट बजट है जो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

चार्टेड एकाउंटेंट

By

Published : Jul 10, 2019, 6:40 PM IST

भोपाल। प्रदेश की सत्ता में 15 साल बाद वापसी करने वाली कांग्रेस सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री अरुण भनोत ने बुधवार को विधानसभा में पेश किया, इस बजट में महिलाओं के साथ-साथ शिक्षा पर ज्यादा फोकस किया गया है, इस विषय में भोपाल के चार्टर्ड एकाउंटेंट ने बजट की तारीफ की है.

विशेषज्ञों की राय
भोपाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की माने तो ये बजट बेहद सराहनीय है, इस बजट में ऐसे लोगों पर ज्यादा फोकस किया गया है, जो भविष्य में प्रदेश की न्यूज बनेंगे जैसे शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए नई नीतियां लेकर आई है, सरकार प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय सराहनीय है, साथ ही महिलाओं के लिए ई-रिक्शा महिलाओं की सुरक्षा की ओर ध्यान देने के लिए एक अच्छा फैसला है.भोपाल में आधुनिक लाइब्रेरी खोलना भी अच्छा निर्णय है, स्कूल शिक्षा विभाग के लिए बजट में 24000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, साथ ही मनरेगा के लिए 2500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. बजट का भोपाल के चार्टर्ड एकाउंटेंट ने स्वागत किया है. साथ ही प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details