भोपाल। बीजेपी के 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' की शुरूआत मंगलवार को राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में की गई. अभियान की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित पार्टी अन्य नेताओं ने किया.
राजधानी में बीजेपी ने किया कमल ज्योति संकल्प अभियान का शुभारंभ - rakesh singh
बीजेपी के 'कमल ज्योति संकल्प अभियान' की शुरूआत मंगलवार को राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में की गई. अभियान की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित पार्टी अन्य नेताओं ने किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से गरीबों को किसी ना किसी तरह का लाभ मिला है. इन लाभार्थियों और पार्टी समर्थकों से संपर्क अभियान की शुरुआत आज से हुई है. कमल ज्योति संकल्प अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता मिशन मोदी अगेन के लिए जुटेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के विश्वास से नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे और देश ओर आगे बढ़ेगा.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के कार्यकर्ता मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के घरों में पहुंचकर उनके साथ कमल दीप प्रज्जवलित करेंगे. यह संपर्क अभियान आज देशभर में एक साथ आयोजित हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वायुसेना ने 1978 के बाद पहली बार पाकिस्तान में सीमा में गया. आतंकवादियों के कैम्पों को नष्ट कर सुरक्षित वापस आ गए.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि जो आग आपके दिल में है, वही आग हमारे के दिल में भी है. और उन्होंने यह करके साबित भी कर दिया है आज बीजेपी का हर कार्यकर्ता कमल दीपावली मना रहा है.