भोपाल। कर्नाटक और गोवा में कांग्रेसी विधायकों की बगावत का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. कमलनाथ सरकार अब अपना कुनबा संभालने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे और सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद इन कयासों को और भी बल मिला है.
कर्नाटक में चले रहे सियासी संकट से MP कांग्रेस अलर्ट , सिंधिया ने की सीएम कमनलाथ से की मुलाकात - भोपाल कांग्रेस
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल के दौरे पर है. सिंधिया ने सीएम कमलनाथ के साथ लंच भी किया. माना जा रहा है कि लंच के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के विकास और प्रगति के साथ सरकार की क्या नीति और नियत है इस मुद्दे पर सीएम कमलनाथ से सकारात्मक चर्चा हुई है. साथ ही एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम का मसौदा कानून मंत्रालय से बन गया है..इसे जल्द से जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा. इस दौरान सिंधिया के साथ उनके समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट, इमरती देवी और प्रभूराम चौधरी भी मौजूद रहे.