मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक में चले रहे सियासी संकट से MP कांग्रेस अलर्ट , सिंधिया ने की सीएम कमनलाथ से की मुलाकात - भोपाल कांग्रेस

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल के दौरे पर है. सिंधिया ने सीएम कमलनाथ के साथ लंच भी किया. माना जा रहा है कि लंच के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jul 11, 2019, 6:03 PM IST

भोपाल। कर्नाटक और गोवा में कांग्रेसी विधायकों की बगावत का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. कमलनाथ सरकार अब अपना कुनबा संभालने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे और सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद इन कयासों को और भी बल मिला है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम कमलनाथ से की मुलाकात
सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच हुई इस बैठक से प्रदेश की सियासी सरगर्मियां तेज है. माना जा रहा है कि कर्नाटक और गोवा में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस अलर्ट मोड पर हैं. क्योंकि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. कमलनाथ सरकार सपा- बसपा और निर्दलीय विधायकों के दम पर चल रही है. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि सिंधिया समर्थक विधायक और मंत्रियों की लगातार मुख्यमंत्री से खटपट की खबरें आती रही है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के विकास और प्रगति के साथ सरकार की क्या नीति और नियत है इस मुद्दे पर सीएम कमलनाथ से सकारात्मक चर्चा हुई है. साथ ही एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम का मसौदा कानून मंत्रालय से बन गया है..इसे जल्द से जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा. इस दौरान सिंधिया के साथ उनके समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट, इमरती देवी और प्रभूराम चौधरी भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details