भोपाल। चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी के लिये भोपाल सीट पर उम्मीदवार चयन सिरदर्द बना है. बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ बड़ा चेहरा तलाशने के लिये जद्दोजहद कर रही है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिवराज सिंह को एक बड़ा चेहरा माना जा रहा है. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता इंद्रेश गजभिये ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह की लोकप्रियता पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
गजभिए का मानना है कि दिग्विजय सिंह के सामने पूर्व सीएम शिवराज कमजोर प्रत्याशी हैं. इसलिये प्रधानमंत्री मोदी भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. अनुसूचित जाति विकास निगम के अध्यक्ष रहे इंद्रेश गजभिये ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने भोपाल सीट से पीएम मोदी को टिकट देने का आग्रह किया है.