श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बड़गांव में बेहद दुखद दुर्घटना घटी है. यहां बुधवार को भारतीय सेना का एक मिग लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में विमान सवार दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गयी.
बडगांव में IAF का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त - श्रीनगर
जम्मू एवं कश्मीर के बड़गांव में बेहद दुखद दुर्घटना घटी है. यहां बुधवार को भारतीय सेना का एक मिग लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
मृतक पायलेट की तस्वीर
मंगलवार को जहां भारतीय वायुसेना ने LOC पार जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनका सफाया कर दिया. तो वहीं बुधवार को इस तरह की दुखद घटना सामने आई है.
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.