मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल में HIV पॉजीटिव मरीज की पहचान उजागर करने का मामला, शोकॉज नोटिस जारी - notice

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक एचआईवी मरीज की पहचान उजागर की गई है. मामले में अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. संभागीय कमिश्नर ने जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल

By

Published : Mar 30, 2019, 11:56 AM IST

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में एचआईवी पॉजीटिव मरीज की पहचान उजागर करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मामले में संभागीय कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी किया है और 3 दिनों में जवाब मांगा है. कमिश्नर ने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन को जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

डॉक्टरों की लापरवाही सामने आने के बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और अन्य स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. प्रोफेसर डॉ. संजीव गौर, डॉ. आशीष गोहिया, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ एस उईके, डॉ एस के शर्मा और डॉ अनुराग तिवारी सहित दो स्टाफ नर्स माया खान और ममता साहू को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल

गौरतलब है कि अस्पताल में एक 60 वर्षीय मरीज का इलाज चल रहा है, लेकिन लापरवाही के चलते मरीज के बेड के पीछे एचआईवी पॉजीटिव लिखकर एक कागज चिपका दिया गया था, जिसकी वजह से उस मरीज की पहचान उजागर हो रही थी. मामला सामने आते ही प्रशासन ने भी इसे घोर लापरवाही माना है.

संभागीय कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश पर अस्पताल के डीन डॉक्टर अरुण कुमार ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. मामला उजागर होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के बेड के पीछे लगे उस कागज को भी हटा दिया है, जिस पर एचआईवी पॉजीटिव लिखा गया था.

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एनके जैन और मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण गुप्ता ने भी गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन और अस्पताल प्रबंधन को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details